एसएसपी ने थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर यातायात को सुगम बनाने को दिए निर्देश
सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाने को ट्रेफिक और सीपीयू इंचार्ज को दिए निर्देश, दुघर्टना संभावित क्षेत्रों को चयन कर चिन्ह बोर्ड लगाए जाएं
रुद्रपुर। गुरुवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद की यातायात व्यवस्था को निर्बाध, सुगम और सुचारू रूप से चलाने को थाना प्रभारियों, यातायात निरीक्षक,प्रभारी सीपीयू समेत स
चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से गोष्ठी आयोजित कर कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने मीटिंग में कोहरे के सीजन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली,ट्रकों अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे ट्राई एंग़ल रिफ्लेक्टर लगवाएं। ताकि दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी राष्ट्रीय राजमार्ग,सड़क,लिंक रोड का निरीक्षण कर अवैध कट,गड्ढे और टूटी हुई सड़कों को ठीक कराई जाएं। यातायात के संबंध में स्कूल,कॉलेज में बृहद स्तर पर जनजागरुकता अभियान चलाया जाए। मीटिंग के दौरान सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
कप्तान ये दिए निर्देश—
1-दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चयन कर चेतावनी चिन्ह बोर्ड लगाएं जाएं।
5- ओवर स्पीड और गलत दिशा से आने वाले वाहनों का चालान कर सीज करने की कार्रवाई की जाए।
6- दुर्घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।
7- सभी थाना प्रभारी अपने वाहनों में फर्स्ट एड किट, रिफ्लेक्टर और रिफ्लेक्टर कोन रखेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाएंगे।
8- थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सायं के समय चौक चौराहों पर एल्कोमीटर से चालान करेंगे।
9- यदि कोई वाहन हाइवे पर खराब हो जाता है तो तत्काल क्रेन के माध्यम से रोड से हटवाएं और संकेतक चिन्ह लगाए। ताकि दुर्घटना होने से रोका जाए।
10 -ऐसे स्थान जहां पर दुर्घटनाएं हो रही हो तो इसे स्थानों को चिह्नित कर वहां पर संकेतक चिन्ह लगवाएं।