Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

पालम ग्रीन कॉलोनी में चल रहा सेक्स रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया भंडाफोड़ 

महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया, कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र पालम ग्रीन कॉलोनी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मकान से महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। जबकि एक महिला का रेस्कयू किया गया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित पालम ग्रीन कॉलोनी में एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीताे कंबोज, एसएसआई ललित रावल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख मकान से भागने का प्रयास कर रही एक महिला को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पालम ग्रीन काशीपुर रोड रुद्रपुर निवासी नूरी खान पत्नी शुजाद बताया। इसके अलावा पुलिस ने एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी बरेली निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इरशाद अहमद को भी पकड़ लिया। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक महिला का रेस्क्यू किया और एक महिला समेत दो को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close