बैंक से लाखों का कृषि ऋण लेने वालों में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
वर्ष 2014 में लिया था कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण,एक आरोपी को पिछले माह गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है,अन्य की तलाश जारी
रुद्रपुर। बैंक से कृषि ऋण लेने वालों भाईयों में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी भेज दिया।
एसएसआइ ललित मोहन रावल ने बताया कि वर्ष, 2023 में कोटक महिंद्रा बैंक रुद्रपुर के मैनेजर भानू प्रताप सिंह ने ग्राम गहलुइया बहेड़ी बरेली निवासी भाइयों गजराज सिंह,श्याम बिहारी, मुकेश कुमार, टीकाराम पुत्र छेदा सिंह उर्फ छेदा लाल तथा उनकी मां मोहन देई पत्नी छेदा सिंह उर्फ छेदा लाल पर कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। सभी पर आरोप था कि 27 लाख का कृषि ऋण लिया था। साथ ही जमीन बैंक में बंधक रखी थी। शर्त के अनुसार उन्हें समय पर लोन ब्याज सहित किश्तों में चुकता कर बैंक से नोड्यूज प्रमाण/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र प्राप्त कर कृषि ऋण के लिए बंधक रखी अपनी कृषि भूमि से बैंक का चार्ज भार मुक्त कराना था। लेकिन उन्होंने कृषि ऋण व ब्याज नही चुकाया। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि बंधक कृषि भूमि को गजराज सिंह, राम आसरे, श्याम बिहारी, मोहन देई व लोन के गारंटर मुकेश कुमार व टीकाराम ने एकराय होकर बैंक के साथ धोखाधड़ी कर कृषि ऋण का एक फर्जी एवं कूटरचित नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनाया है। उसे बैंक की ओर से असली नो ड्यूज सर्टिफिकेट की तरह प्रयोग कर तहसील कार्यालय बहेड़ी जिला बरेली में दाखिल कर तहसील कर्मियों की मिली भगत से बैंक के पक्ष में बंधक की गई कृषि भूमि को बंधक मुक्त करा लिया है। एसएसआइ ने बताया कि गजराज को पिछले माह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि मुकेश कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। अब तीसरे आरोपी श्याम बिहारी पुत्र छेदा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अभी फरार अन्य की तलाश की जा रही है।