Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

मनचले की हरकतें के चलते छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया,आरोपी के खिलाफ मुकदमा

मनचले से मानसिक रूप से परेशान चल रही

रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने मनचलें की हरकत से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक चौकी रम्पुरा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक स्कूल में  कक्षा आठ में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते या फिर टयूशन के दौरान मोहल्ले का ही एक आवारा युवक गौसुल अश्लील कमेंट व छीटाकंशी करता रहता है। पीड़िता के मुताबिक़ युवक ने फोटो निकालकर उसे एडिट किया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब उसने मामले की जानकारी पिता को दी। बताया कि नाराजगी के बाद युवक ने कुछ दिन तक परेशान करना बंद कर दिया,लेकिन उसने दोबारा हरकते करने लगा। जिसकी वजह से मानसिक अवसाद से गुजर रही है। साथ ही उसकी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Check Also
Close