मनचले की हरकतें के चलते छात्रा ने स्कूल जाना बंद किया,आरोपी के खिलाफ मुकदमा
मनचले से मानसिक रूप से परेशान चल रही
रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी एक छात्रा ने मनचलें की हरकत से परेशान होकर स्कूल जाना बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक चौकी रम्पुरा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। स्कूल आते-जाते या फिर टयूशन के दौरान मोहल्ले का ही एक आवारा युवक गौसुल अश्लील कमेंट व छीटाकंशी करता रहता है। पीड़िता के मुताबिक़ युवक ने फोटो निकालकर उसे एडिट किया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब उसने मामले की जानकारी पिता को दी। बताया कि नाराजगी के बाद युवक ने कुछ दिन तक परेशान करना बंद कर दिया,लेकिन उसने दोबारा हरकते करने लगा। जिसकी वजह से मानसिक अवसाद से गुजर रही है। साथ ही उसकी पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।