Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

जगतपुरा में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग,एक युवक की जांघ में लगे छर्रे,मची अफरातफरी

मामला चौकी आवास विकास क्षेत्र का, थाना ट्रांजिट कैंप के इंस्पेक्टर बोले पुलिस को मिला मेमो में गन शाट की सूचना, तहरीर नहीं मिली किसी भी पक्ष से, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे

रूद्रपुर। बीती रात आवास विकास पुलिस चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक युवक पैर में छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अटरिया रोड़ के पास एक मकान में परिवार के कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां फायरिंग हो गई। फायरिंग में पवन नाम के युवक छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना के दौरान अफरातफरी मच गई। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख रैफर कर दिया। छर्रे युवक की जांघ में लगे। इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से गन शाट का मेमो आया। इस पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस युवक के छर्रे लगे हैं,वह वरिष्ठ भाजपा नेता का पुत्र है।

Check Also
Close