जगतपुरा में दो पक्षों में विवाद, फायरिंग,एक युवक की जांघ में लगे छर्रे,मची अफरातफरी
मामला चौकी आवास विकास क्षेत्र का, थाना ट्रांजिट कैंप के इंस्पेक्टर बोले पुलिस को मिला मेमो में गन शाट की सूचना, तहरीर नहीं मिली किसी भी पक्ष से, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे
रूद्रपुर। बीती रात आवास विकास पुलिस चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक युवक पैर में छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अटरिया रोड़ के पास एक मकान में परिवार के कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां फायरिंग हो गई। फायरिंग में पवन नाम के युवक छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना के दौरान अफरातफरी मच गई। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख रैफर कर दिया। छर्रे युवक की जांघ में लगे। इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से गन शाट का मेमो आया। इस पर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी है। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस युवक के छर्रे लगे हैं,वह वरिष्ठ भाजपा नेता का पुत्र है।