Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

सभी के सहयोग से अच्छा काम करने पर मिला था तीन माह का सेवा विस्तार, उदयराज सिंह

निवर्तमान डीएम ने 17 माह में बड़े कामों से छोड़ी छाप, सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में

रूद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह के सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडेय ने वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा के माध्यम से सेवा में आने से वर्तमान में जिलाधिकारी के पद पर किये गये कार्यों का सम्पूर्ण विवरण दिया। उन्होंने बताया कि सिंह पहले ऐसे आईएएस हैं, जिन्हें 3 माह का सेवा विस्तार मिला। विदाई समारोह में जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व शॉल आदि भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विदाई समारोह के दौरान कहा कि मुझे बहुत खुशी व संतुष्टि है कि आप सभी के प्रयासों व मेहनत से मैं इस जनपद में बेहतर कार्य कर सका। आपके अच्छे प्रदर्शन व फीडबैक के बदौलत ही शासन द्वारा मुझे सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों व कर्मचारियों ने मेरा भरपूर साथ दिया। कहा कि गरीब, किसान व जनता के हितों में कार्य करते हुए उनका उत्थान करना ही उपलब्धि है।उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह नगर का विकास प्रदेश के भविष्य से जुड़ा है, कृषि, उद्योग व रोजगार के साथ ही पर्यटन व सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में कार्य करते रहने की आवश्कता है।विदाई समारोह में सीडीओ मनीष कुमार ने जिलाधिकारी द्वारा किये गए सभी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में इस जनपद की दशा, दिशा व गति को बल मिला है। कृषि, लैंड रिफॉर्म,पर्यावरण एवं स्वच्छता आदि सभी क्षेत्रों में जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत यह जनपद बीस सूत्रीय कार्यक्रम में न सिर्फ पहले स्थान पर आया बल्कि लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आकांक्षी जनपद कार्यक्रम में भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया गया है। सीडीओ ने स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सभी की ओर से जिलाधिकारी को अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी के भाई प्रोफेसर संघसेन सिंह भी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, वीसी प्राधिकरण जय किशन, एडीएम अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट गदरपुर आसिमा गोयल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज शुक्ल, एसडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, राकेश तिवारी, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, किसान संगठन, सिडकुल एसोसिएशन आदि मौजूद रहे। इधर पत्रकारों ने भी निवर्तमान डीएम उदयराज सिंह को सम्मानित किया।

Check Also
Close