भाजपा नेता के पुत्र समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच शुरू
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस की कार्रवाई
पत्नी को धक्का देकर घर में घुस आंगन में पुत्र को निशाना बनाते फायर करने का आरोप
रुद्रपुर । थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घर में कुछ लोगों ने घुस युवक पर निशाना साधते हुए फायर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सुरेश शर्मा पुत्र टीकाराम निवासी वार्ड़ 3 ट्रांजिट कैम्प ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर 24 को वह अपने घर पर मौजूद था और खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे। तभी करीब समय रात 9 बजे के लगभग कुछ लोगो ने जोर जोर से आवाज लगाकर घर के बाहर लगे लोहे के गेट को बजाते हुऐ खोलने को कहा। पत्नी विद्या शर्मा दरवाजा खोलने के लिये गयी तो चार -पाँच लड़कों पत्नी को धक्का देकर अंदर घुस गये और पुत्र पवन शर्मा को आवाज लगाने लगे। आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में थे और हाथ मे अवैध तंमचा लिए थे। जैसे ही पवन कमरे से बाहर आया तो सामने ही पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा निवासी जगतपुरा ने पुत्र पवन की ओर निशाना लगाते हुए फायर किया। नीचे रखे सामान की वजह से पवन शर्मा का नियन्त्रण खराब हुआ जिससे गोली बेटे के पैर में लग गयी। विरोध करने पर उक्त लोगो ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरो को तोड दिया। जाते जाते घर के आँगन मे हवा में फायर करते हुए भाग गए। धमकी दी कि अगर कोई कार्रवाई की तो परिणाम भुगतने को तैयार रहना। परिवार डरा हुआ है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे ने बताया कि पुलिस ने पवन शर्मा पुत्र राधेश शर्मा व उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर भाजपा नेता से जानकारी चाही तो उसने संपर्क नहीं हो सका।