Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर गोली लगने से घायल,अस्पताल में भर्ती,एसएसपी पहुंचे मौके पर

पुलिस बाल बाल बची,तस्कर के खिलाफ यूपी, यूके में कई संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमें

रुद्रपुर। जनपद की एक कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गो तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर एसएसपी समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने गो तस्कर से जानकारी ली। घायल गो तस्कर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में गो तस्करी, पशु चोरी व हत्या के मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस के मुताबिक
पुलिस को गो तस्करी में लिप्त तस्लीम कुरैशी पुत्र छोटे निवासी वार्ड 15 कुरैशी मोहल्ला किच्छा के बाईक पर कट्टा बांधकर तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस उसके पीछे लग गयी। सूत्रों के मुताबिक चौकी कलकत्ता फार्म क्षेत्र बाईक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाईक छोड़ कर जंगल की तरफ भाग निकला और पुलिस को आता देख कर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस कर्मी पेड़ो की आड़ ले बाल बाल बच गए। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। तस्लीम कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तभी पुलिस ने उसके पास से अवैध असलाह बरामद किया। फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी ने गो तस्कर से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गोतस्कर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई अभियोग पंजीकृत है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि अपराध करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नही जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Check Also
Close