Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

सिडकुल के कारोबारी की गाड़ी का शीशा तोड़ 8 लाख की नगदी पार

मौके पर पहुंची पुलिस जुटी सीसीटीवी कैमरे खंगालने में

रुद्रपुर। सिडकुल के कारोबारी की नैनीताल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो का शीशा तोड़ उसमें रखी 8 लाख की नगदी पार होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पीड़ित से जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक राज्य की सीमा लगी बत्रा कालोनी निवासी विपिन त्यागी ने आईसीआईसीआई बैंक से आठ लाख रुपए निकाले और वह गाड़ी को नैनीताल हाईवे सड़क किनारे खड़ी कर किसी काम से विशाल मेगा मार्ट चले गए। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में वापस लौटे तो गाड़ी का शीशा टूटा था और उसमें रखी नगदी गायब थी। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह मय पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि विपिन त्यागी सिडकुल में कारोबार करते हैं और उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपए निकाले। वहां वह किसी से विशाल मेगा मार्ट गये। गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। गाड़ी का शीशा चालक की साइड वाला टूटा था। शीशा का कुछ हिस्सा नीचे और गाड़ी के अंदर पड़ा था।

Check Also
Close