जनपद मे अपराधियों पर पुलिस लगातार कस रही शिकंजा
32 बोर की अवैध पिस्टल, 10 कारतूस और 2 मैगजीन के साथ धरा गया हथियार सप्लायर,थार से आ रहा था,आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन मामले
रुद्रपुर। जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और इसी कार्रवाई के चलते पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध पिस्टल, दस कारतूस समेत दो मैगजीन बरामद की। मामला कोतवाली किच्छा क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को कोतवाली किच्छा पुलिस को सूचना मिली कि एक थार जिसका नंबर यूके 06बीके -9600 से अवैध हथियार की सप्लायर जा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार टीम के साथ किच्छा क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरु किया। इसी बीच तो उक्त वाहन संख्या नंबर यूके 06बीके 9600 को थाना किच्छा क्षेत्र में हल्द्वानी बरेली रोड में रोककर चैक किया गया तो कार में सवार व्यक्ति ने अपना नाम मन्दीप गौराया पुत्र हरदीप सिह निवासी ईस्वरपुर टांडा थाना शीशगढ़ जनपद- बरेली यूपी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को एक अदद पिस्टल 32 बोर, 10 जिन्दा कारतूस व 2 मैगजीन बरामद हुई। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपी मन्दीप गौराया से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में किच्छा थाने से कई बार जेल जा चुका है तथा स्थानीय गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस पूछताछ में मन्दीप ने बताया कि वह पूर्व में जेल में निरुद्ध गगन रतनपुरिया गैंग में रहकर जानलेवा हमला व धमकी देने आदि का अपराध करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।