पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने आया बाईक सवार सौदागर को दबोचा
151 ग्राम स्मैक बरामद, बाईक सीज,जेल भेजने की कार्रवाई, रामपुर के भोट से आया था स्मैक की तस्करी करने
रूद्रपुर। गदरपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्कर को 151 ग्राम स्मैक और तस्करी में प्रयोग की जा रही बाईक के साथ गिरफ्रतार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जनपद में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गदरपुर पुलिस
ने मुखविर की सूचना पर महतोष के पास प्रेम नगर तिराहे पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध एक बाईक सवार को रोक लिया। पुलिस को देख वह घबरा गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली उसके कब्जे से 151 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस पूछताछ में उसनेअपना नाम लईक पुत्र सफीक अहमद निवासी अफजलगढ थाना सहजाद नगर रामपुर बताया। एसएसपी ने बताया कि तस्कर से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद स्मैक को वह तालकपुर रोड भोट के रहने वाले याकूब से गदरपुर कलकत्ती के रहने वाले बलवन्त को देने के लिए लाया था। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को स्मैक देने आया,उसकी पुलिस ने जांच करेगी। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसआई बसंत प्रसाद,एसआई पवन जोशी,निकुल जाटव,गोरख नाथ आदि शामिल रहे।