एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को होटल में चैकिंग के दौरान मिली अनियमितताएं
कई होटल के खिलाफ चालान की कार्रवाई
रुद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में होटल में कार्यरत कर्मियों के सत्यापन को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अभियान चलाया। इसी अभियान के तहत टीम ने जसपुर क्षेत्र में होटलो की चैकिंग व सत्यापन की कार्रवाई की। टीम प्रभारी ने दो होटलो में चैकिंग के दौरान अनियमितताएं मिली। टीम ने अनियमितताएं पाए जाने पर एक का 5000 का नगद चालान की कार्रवाई की। जबकि एक होटल का पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10000 रूपये का न्यायालय का चालान किया। यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने बताया कि इसके अतिरिक्त अनैतिक व्यापार के संबंध में प्रार्थना पत्र की जांच की गयी। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अलावा हेड कांस्टेबल सुभाषचंद्र,महिला कांस्टेबल 87 ममता मेहरा आदि शामिल रहे।