Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

चोरों ने मोबाइल की दुकान में लगाई सेंध,लाखों के कीमती मोबाईल उड़ाए,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया,व्यापारियों का भी लगा जमावड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल

रूद्रपुर। चोरों ने शहर के अग्रसेन चौक समीप मोबाईल दुकान की छत पर चढ़ कर दीवार में सेंध लगा कर दुकान में घुस लाखों रूपये कीमत के मोबाईल व हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राहुल सरीन, समाजसेवी संजय ठुकराल आदि भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न चिन्ह खड़े किये। मलिक कालोनी निवासी गौरव मुंजाल पुत्र स्व- ओमप्रकाश की अग्रसेन चौक पर मोबाईल मंत्र नाम से मोबाईल दुकान है। वह गुरुवार की रात रोज की तरह करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर गये थे। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे कर्मियों ने दुकान का शटर उठाया तो देखा भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है। शो केस से बहुत सारे मोबाईल नदारद हैं औेर गल्ला भी खुला हुआ है। दुकान मालिक भी पहुंच गए। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष को सूचना दी। इसी बीच चोरी की सूचना पर एसएसआई ललित मोहन रावल, एसएसआई नवीन बुधानी समेत बाजार पुलिस चौकी के कर्मी पहुंचे। उन्होंने दुकान मालिक से जानकारी लेने के बाद मौका मुआयना किया। छत पर पहुंचे तो देखा कि दीवार में सेंध लगा एक बड़ा छेद किया। उसी के रास्ते से चोर दुकान में घुसे और दुकान से मोबाईल व नगदी पार कर गये। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
देखी गई तो पता चला कि एक अज्ञात युवक ने साथ वाले भवन से चढ़कर छत से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गौरव मुंजाल ने बताया के चोर दुकान से लगभग 7 से 8 लाख रूपये कीमत के मोबाईल तथा गल्ले से हजारों की नगदी चोरी कर ले गया है। इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नगर में पुलिस निष्क्रियता के कारण ही अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। बाजार क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त महज दिखावा साबित हो रही है। चौकी थानों में पुलिस कर्मियों की कमी से भी अपराधियों के हौसले बड़े हुए हैं। व्यापारी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इधर एएसपी निहारिका तोमर भी घटना स्थल पहुंची। उन्होंने मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही खुलासा करेगी। उधर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पहुंचे। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की।

Check Also
Close