Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
राज्य

रुद्रपुर में प्लास्टिक के गोदाम में धधकी आग,मची अफरातफरी

रविन्द्र नगर कालोनी में स्थित है गोदाम,लोग घरों से बाहर निकले,सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मौके पर एएसपी भी पहुंची

रुद्रपुर। शहर की रविन्द्र नगर कालोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें निकलते देख अफरातफरी मच गई। लोग भी घरों से बाहर निकल आए। आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखो के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। टीम आग लगने और नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर रविन्द्र नगर स्थित एक प्लास्टिक कूगोदाम से लोगों ने धुंआ उठता देखा और देखते ही देख आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। सूचना पर गोदाम मालिक पहुंचे। इसी बीच पुलिस और अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में अग्निशमन के दो वाहन पहुंचे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण अज्ञात है। गोदाम में रखा प्लास्टिक का समान जल कर खाक हो गया। अनुमान लाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि आवास विकास चौकी क्षेत्र में बने एक गोदाम में आग लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन कर रही है।

Check Also
Close