एएनटीएफ टीम ने यूपी के दो नशे के सौदागर दबोचे,भारी मात्रा में अफीम बरामद
बरेली से सप्लाई करने आए थे और पुलिस की चैकिंग के दौरान चंगुल में फंस गए
रूद्रपुर। जनपद में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी के दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम बरामद की। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक दरऊ रोड खमरिया तिराहे पर एएनटीएफ टीम प्रभारी राजेश पांडेय के नेतृत्व में टीम और पुलिस की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाईक दरऊ की ओर से आ रही थी। तभी पुलिस को देखकर बाईक सवार दो लोग बाईक को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम अरविन्द सक्सैना पुत्र रामचन्द्र सक्सैना निवासी ग्राम भरतपुर तहसील फरीदपुर जिला बरेली और दूसरे ने अपना नाम विवेक सक्सैना पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम खेडा थाना भमौरा तहसील आवला जिला बरेली बताया। उनके हाथ में पकडे थैले की तलाशी लेने में अफीम बरामद हुयी। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि बरामद अफीम 2 किलो 23 ग्राम है। दोनों लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे हैं। अफीम सप्लाई करने आए थे। जिस व्यक्ति को देने आए थे,उसकी जांच की जा रही। दोनों के कब्जे से एक एक मोबाइल और कुल 600 रूपये की नगदी भी बरामद हुयी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में एसआई कौशल भाकुनी,हेड कांस्टेबल भुवन पांडे, दिनेश चंद्र, विनोद खत्री आदि मौजूद रहे।