कक्षा 10 की एक छात्रा ने मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ा
पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
रुद्रपुर। एक मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर कक्षा 10 की एक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें गठित की गई है। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने एक युवक पर उसकी बेटी को स्कूल आते- जाते परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। वह रुद्रपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि साहूकारा मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास यूपी के थाना बिलासपुर रामपुर निवासी सजन नाम का युवक उसकी बेटी को स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है।
विरोध करने पर उसे धमकी देता है। महिला के मुताबिक बेटी डरी हुई है। पिछले दस दिन से स्कूल नहीं जा रही है। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना महिला एसआई नेहा राणा को सौंपी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।