Friday 10/ 01/ 2025 

पुलिस ने कोतवाली बुलाए हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेडदो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा
अपराध

कक्षा 10 की एक छात्रा ने मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल जाना छोड़ा

पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

रुद्रपुर। एक मनचले की छेड़छाड़ से तंग आकर कक्षा 10 की एक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस की टीमें गठित की गई है। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने एक युवक पर उसकी बेटी को स्कूल आते- जाते परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। वह रुद्रपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि साहूकारा मोहल्ला रामलीला ग्राउंड के पास यूपी के थाना बिलासपुर रामपुर निवासी सजन नाम का युवक उसकी बेटी को स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है।
विरोध करने पर उसे धमकी देता है। महिला के मुताबिक बेटी डरी हुई है। पिछले दस दिन से स्कूल नहीं जा रही है। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना महिला एसआई नेहा राणा को सौंपी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Check Also
Close