Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

विधायक शिव ने ओमेक्स के पास प्रस्तावित रेलवे अंडर पास स्थल का भ्रमण किया

विधायक बोले तकनीकी खामियों को दूर कर निकालेंगे समाधान, जनहित मे अंडर पास निर्माण क्षेत्र के लिये आवश्यक

रुद्रपुर। छतरपुर,भूरारानी क्षेत्र से लगे हुए कई गावों की बहुत पुरानी मांग की सिडकुल व शहर को जोड़ने के लिये ओमेक्स के पीछे से रेलवे अंडर पास होना चाहिए। ताकि उनका आवागमन सुलभ और समय बचाने वाला हो। लोकसभा चुनाव से पूर्व रेल मंत्री ने अंडर पास का शिलान्यास किया था। अचार सहिता हटते ही अंडर पास का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ। अंडर पास के निर्माण को लेकर ओमेक्स वालों ने विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर भूरारानी, छत्तरपुर, धर्मपुर,फौजी मटकोटा समेत अन्य गांवों के लोग अंडर पास के निर्माण के पक्ष में आ गए और विरोध करने वालों के खिलाफ सड़क पर आ गये। दोनों पक्षों ने कलेक्ट्रेट पहुंच अपनी अपनी बात डीएम के सामने रखी। डीएम ने अंडर पास का काम रुकवा दिया और एडीएम के नेतृत्व में कमेटी बना कर जांच के आदेश दिए। दोनों पक्षों की ओर से जुबानी जग तेज हो गयी। ओमेक्स और ग्रामीणों के बीच जुबानी जंग को देखते हुए विधायक शिव अरोरा ने ओमेक्स के पीछे प्रस्तावित रेलवे अंडर पास स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जहाँ पहले से एकत्रित ग्रामीण पहले ग्रामीणों के साथ निर्माण स्थल का मौका मुआवजा किया। विधायक ने उनकी समस्याओं को बारी बारी से सुना। बडी संख्या में मात्र शक्ति भी मौजूद थी। सभी ने एक मत मे कहा अंडर पास बनना चाहिए। इस पर विधायक ने कहा कि यह जनहित का विषय है, जिससे बहुत बडी आबादी जुडी है, ऐसे में जनभावनाओं के अनुरूप कार्य होना चाहिए और निश्चित रूप से अंडर पास होने से जो यहाँ के युवा स्थानीय लोग सिडकुल के लिए 6 से 7 किलोमीटर लम्बा चककर काट के रेलवे फाटक के पास से जाते है, जाम व समय बर्बादी कि समस्या से उनको जूझना पड़ता है, इस अंडर पास के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा। मौजूदा समय में निर्माण कार्य तकनीकी समस्या के चलते रुका है। विधायक ने कहा कि बताया जा रहा है एनओसी प्राप्त नहीं हुई है। जिसके चलते निर्माण कार्य रुका हुआ है। ऐसे में विभाग के शिलान्यास के बाद हीं इसके आगे का रस्ता साफ होगा। इसके बाद विधायक ने दूरभाष पर सांसद अजय भट्ट से वार्ता की और इस विषय से अवगत करवाया। विधायक को सांसद अजय भट्ट ने बताया कि जनहित का विषय है बड़ा दिल दिखा कर समाधान निकलकर इसको बनना चाहिए। जहाँ प्रशासन स्तर पर वार्ता करनी होगी वह प्रयास करेंगे। विधायक ने प्रशासन के अधिकारियो से भी वार्ता की। यह अंडर पास ग्रामीण क्षेत्र के कई गावों के कनेक्टिविटी को सिडकुल व नैनीताल हाईवे से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मांग है। तकनीकी खामियों को दूर कर निर्माण का रास्ता साफ हो। विधायक ने कहा कि वह उसका रास्ता निकलेंगे ताकि रुके पड़े अंडर पास का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हम सभी को साथ लेकर इसके समाधान की ओर बढ़ेंगे।
इस दौरान छतरपुर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट, धर्मपुर प्रधान विक्की सिंह,पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा, जगदीश सिंह, गुलाब सिरोही,ज्ञान सिंह चौहान,मयंक कक्कड़, मनोज मदान, ओमकार रावत, प्रदीप कुमार, कुशवाहा, प्रकाश चंदोला, गुरबाज सिंह, प्रकाश राणा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close