रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
40 वार्डों में 154 लोगों ने नामांकन किया
लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन,4 वार्डों के लिए 22 नामांकन पत्र जमा हुए
रुद्रपुर। नामांकन के आखिरी दिन मेयर पद के लिए भाजपा,कांग्रेस,आप,सपा, पूर्व विधायक ठुकराल समेत आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। जबकि 40 वार्डों के लिए पार्षद पद को 154 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नामांकन दाखिल करने को अंतिम दिन था। मेयर प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र जमा किए। इनमें भाजपा से मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा, कांग्रेस से मोहन खेड़ा,आप से किरन विश्वास,सपा से इमरान अहमद अंसारी के अलावा निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,समाजसेवी संजय ठुकराल,नूर अहमद,अजय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा रुद्रपुर नगर निगम के 40 वार्डों के पार्षद पद को 154 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 31 दिसंबर 24 और 1 जनवरी 25 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 2 जनवरी को नाम वापसी,3 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जबकि 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना होगी। इधर लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। चार वार्डों के लिए 22 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए।