सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कई कालोनियों के लोगों का धरना प्रदर्शन
धरने पर बैठे लोगों में रोष, जनप्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का लगाया आरोप,भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा
रुद्रपुर। जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कई कालोनियों के लोगों ने सड़क पर बैठ प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान लोगों ने जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। रविवार को दक्ष चौक से बगवाड़ा तक जोड़ने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कालोनियों के लोगों ने प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान लोगों का कहना था कि इस सड़क पर कई कालोनी स्थित है। सड़क की निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही है। कोई भी सुनने को तैयार नहीं। लोगों ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि सड़क का इतना बुरा हाल है। सड़क पर आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। हल्की सी बरसात में सड़क पर जल भराव हो जाता है। इस दौरान प्रबल समिति के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि इस सड़क से भारी वाहनों का आवागमन होता है। इससे सड़क हादसों का खतरा रहता है। उन्होंने भारी वाहनों का प्रतिबंधित किया जाए। इस मौके पर अभिषेक यादव, दीपक गहतोड़ी,दीपक जोशी,योगेश जोशी आदि मौजूद रहे। बता दें कि कालोनी के लोग हर रविवार को सड़क निर्माण को लेकर धरना दे रहे हैं।