ट्रांजिट कैंप में कूड़े वाले वाहन नहीं आने पर व्यापार मंडल का प्रदर्शन
मौके पर पहुंचे निगम के उप नगर आयुक्त का घेराव किया
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कूड़े वाले वाहन नहीं आने पर रुद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे नगर निगम से उप नगर आयुक्त का घेराव किया। बिगड़ती सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री मनोज छाबड़ा और कोषाध्यक्ष संदीप राय सहित ट्रांजिट कैंप के दुकानदार चामुंडा मंदिर के सामने इकठ्ठा हुए और हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया। हंगामा की सूचना पर मौके पर नगर निगम की उप नगर आयुक्त राजू नबियाल भी टीम के साथ पहुंचे। व्यापारियों ने घेराव करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रांजिट कैंप में कूड़ा एकत्र करने का वाहन नहीं आ रहा है। इसके अलावा इलाका गंदगी से पटा हुआ है। बताया कि बरसात का मौसम आने के बाद इलाके में संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। इसके अलावा मंदिर के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है। उन्होंने आगाह किया कि यदि मंदिर के सामने कूडा इकट्ठा नहीं होने,कूड़ा एकत्र करने का वाहन प्रतिदिन आने और इलाके में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हु ई। तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर लघु उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, विकास बंसल,सुरेंद्र गुप्ता,विशाल गुप्ता ,राकेश अधिकारी, सचिन सक्सेना,राजकुमार सिंह,मिस्त्री लाल, जितेंद्र राठौर, वीरपाल सिंह, कमल सोनकर,राजू सक्सेना धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।