Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

कप्तान ने जोड़े बेहड़ के हाथ, उसके बाद धरना समाप्त

किच्छा विधायक बेहड़ समर्थकों के साथ छाता लेकर पहुंचे पुलिस कार्यालय

रुद्रपुर। बुधवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़,यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थकों के साथ छाता लगाकर एसएसपी कार्यालय पहुचे। उन्होंने मुख्य गेट के सामने पेड़ के नीचे कुर्सियां लगा कर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बेहड़ का कहना था कि थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ इंस्पेक्टर की अश्लील ऑडियो का मामला डीजीपी के समक्ष उठाया गया। इस पर डीजीपी ने शीघ्र जांच कर मुकदमा दर्ज करने और निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति भी की थी।  इसके कई दिन बीत जाने के बाद एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर
पुलिस लाइन अटैच कर दिया,लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ। उनका कहना था कि पुलिस आम लोगों के मामले में तत्काल मुकदमा पंजीकृत करती है। बेहड़ का आरोप था कि जिले के कप्तान द्वारा इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।  लगातार युवती पर भी मामला दबाने का प्रयास किच्छा के सत्ताधारी नेताओं के साथ मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मर्यादित पद पर रहते हुए भी इंस्पेक्टर ने  अपनी मर्यादा का उल्लंघन किया। जो कि एक शर्मसार करने वाला मामला है। एसएसपी को तत्काल मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ,तो पुलिस कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। बाद में मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने विधायक को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक का धरना समाप्त हो गया।

एसएसपी विधायक को धरने से उठा कर औफिस ले गए, हुई वार्ता
रुद्रपुर।  इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचे विधायक बेहड़ समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। तभी एसएसपी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विधायक को धरना समाप्त करने को कहा। बेहड़ नहीं मानें। बाद में एसएसपी विधायक को अपने औफिस ले गए। वहां पर दोनों के बीच वार्ता हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसएसपी ने विधायक को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Check Also
Close