Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
खेल

लालपुर में 3 दिवसीय अंडर-17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन, सीएम धामी करेंगे उद्घाटन

28 प्रांतों के 700 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग,100 कोच और 50 रैफरी करायेंगे प्रतियोगिता संपन्न

रुद्रपुर। राष्ट्रीय अंडर-17 फ्री स्टाईल एव, ग्रीको, रोमन कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन 5 जुलाई से शुरू हो रही है। इस प्रतियोगिता में 28 प्रांतों के 700 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बुधवार को किच्छा रोड एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड कुश्ती संघ के महासचिव शिववर्धन सिंह ने बताया कि भारतीय कुश्ती के तत्वाधान में 2024 अंडर-7 कुश्ती चैम्पियनशिप 5, 6, 07 जुलाई को लालपुर किच्छा में कुश्ती एसोसिए द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उ‌द्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती संघ के संबंद्ध देश के 28 प्रदेशों अपने-अपने भार वर्ग के श्रेस्ठ खिलाड़ी भाग लेगें। प्रतियोगिता में लगभग 700 खिलाड़ी शामिल होगें। इनमें पुरुष के साथ ही महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगी। इसके अलावा लगभग 100 कोच एवं 50 ऑफिशियल, मैच रैकरी इस आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने बताया कि
कुश्ती चैम्पियनशिप में फी स्टाइल ग्रीको रोमन में पुरूष व महिला कुश्ती के दस-दस वर्ग अपने-अपने राज्य के श्रेश्ठ खिलाड़ी विजेता बनाने के लिए गद्दे पर दाव लगायेगे।मैच तीन गद्दो पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 5 जुलाई को फ्री स्टाईल कुश्ती, दूसरे दिन 6 जुलाई को महिला कुश्ती तथा तीसरे 7 जुलाई को ग्रीको रोमन कुश्ती का खेल होगा। महासचिव ने बताया कि देव भूमि उत्तराखंड की धरती पर पहली बार अंडर 17 कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। ऊधम सिंह नगर में कुश्ती का नेशनल इतिहास में प्रथम बार हो रहा है।खिलाड़ियों को अन्तराश्ट्रीय मानक के अनुरूप रहने व खाने का प्रबन्धक किया गया है। यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Check Also
Close