Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

व्यापारियों का सुपरटेक कार्यलय में हंगामा, प्रदर्शन,मार्केटिंग हेड को घेरा

17 वर्ष पूर्वं बिग बाजार मॉल में दो सौ व एक सौ बीस वर्ग फीट की दो दुकानों के लिए 17 लाख रूपयों का एडवांस भुगतान किया था , बावजूद व्यापारी को दुकान आवंटित न करने का आरोप ,15 जुलाई तक दुकानें न देने पर दी औफिस को बंद करने की चेतावनी

रुद्रपुर। शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारी एकत्रित हो कर नैनीताल मार्ग पर स्थित सुपरटेक कार्यलय पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों ने सुपरटेक के हेड मार्केटिंग सुशील कुमार का घेराव किया। व्यापारियों ने 15 तक दुकानें आवंटित न की तो कार्यालय को बंद करने की चेतावनी दी। व्यापार मंडल ने बताया कि करीब सत्रह वर्ष पूर्व एक व्यापारी ने लाखों रूपये जमा कराएं ,के बावजूद प्रबंधन ने अभी तक दो दुकानें आवंटित नहीं की। इससे व्यावसाइर्यों रोष है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने शीघ्र दुकानें आवंटित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुपरटेक के वाईस प्रेजीडेंट संजय अरोरा से मोबाईल पर हुई वार्ता हुई । वार्ता के दौरान सुपर टेक के के प्रेजिडेंट को 15 जुलाई तक दुकानें आवंटित करने का समय दिया साथ ही कहा कि यदि व्यापारी दो दुकाने आवंटित नहीं की गईं तो वह व्यापारियों के साथ मॉल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान
विनोद चावला निवासी पांच मंदिर ने बताया कि उन्होंने 17 वर्ष पूर्वं बिग बाजार मॉल में दो सौ व एक सौ बीस वर्ग फीट की दो दुकानों के लिए 17 लाख रूपयों का एडवांस भुगतान किया था। उन्हें जो दुकाने दी जा रही थीं उनमें एक बड़ा पिलर होने के कारण अन्य दुकान देने की बात कही गई। जिस पर प्रबंधक ने सहमति भी व्यक्त की गई थी। आरोप है कि आज सत्रह वर्ष हो गये हैं प्रबंधक ने उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिये जा रहे हैं दुकाने नहीं आवंटित की गईं। उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संदर्भ में पूर्व में कई बार सुपरटेक के स्वामी सहित कई सम्बधित अधिकारियों से पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छावड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश चावला, संजू बेदी,राजीव छावड़ा, मनीष साहनी, जितेन्द्र गांधी, राजवीर सिंह, जगरूप सिंह, वरूण सिंह, संजीव अरोरा, गौरव ग्रोवर, हर सिमरन सिंह सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Check Also
Close