Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराधराजनीति

सोनिया और राहुल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, वृहस्पतिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं पर राहुल व सोनिया का पुतला दहन करने के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला काँग्रेस कमेटी ऊधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा की तहरीर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को गावा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे थे और उन्होंने कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को एसएसपी के नाम प्रार्थना पत्र दिया। उस प्रार्थना पत्र में कहा गया कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग उठाई। उनका कहना था कि 4 जूलाई दिन बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक रुद्रपुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता विपिन गहलौत उर्फ बिट्टू चौहान और रजत दीक्षित ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की गयी। इन दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से कहा कि ‘राहुल गांधी को गोली मार देनी चाहिए जबकि सोनिया गांधी के लिए गलत टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। ऐसे लोगों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जान को खतरा है। इस तरह की अमर्यादित भाषा बोलने वालों से जिले में माहौल खराब होने का भी अंदेशा है। उन्होंने दोनों पर गुण्डा एक्ट के तहत तड़ीपार की कार्रवाई करने की मांग उठाई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है। बता कि शुक्रवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी थी।

Check Also
Close