Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
Viral Videoराज्य

सिडकुल चौक पर अज्ञात वाहन ने बाईक को रौंदा, बाईक सवार दो युवक गंभीर से घायल हो गए

सूचना पर पहुंची सीपीयू ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, घटना के बाद चालक मय वाहन के मौके से भागा

रुद्रपुर। शनिवार की रात सिडकुल चौक पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को टक्कर से मार दी। बाईक सवार सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे। घटना की जानकारी मिलने पर सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी चालक मय वाहन के मौके से भागने में सफल हो गया। बताया जा रहा है कि सिडकुल क्षेत्र में
जंबो और होक 2 पर तैनात सीपीयू कर्मी चैकिंग कर रहे। इसी बीच सीपीयू को सूचना मिली कि सिडकुल चौक पर बाईक सवार दो युवक घायल अवस्था में तड़प रहे हैं। इस पर सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बाईक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। सीपीयू दरोगा दिनेश चंद्र उप्रेती के मुताबिक कांस्टेबल गणेश धपोला कांस्टेबल पूरन सिंह वह हॉक 2 में नियुक्त हेड कांस्टेबल नारायण सिंह व हेड कांस्टेबल दीपक भट्ट द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभिलंब दोनों घायलों को जोकि बेहोशी की हालत में थे जंबो से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जंबो पर तैनात सीपीयू दरोगा दिनेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि मौके पर पहुंचे तो दोनों सड़क पर तड़प रहे थे। दोनों कुछ बताने की हालत में नहीं थे। दोनों के गंभीर चोटें आई। काफी पूछने की कोशिश की। वह कुछ नहीं बता पाए। उन्होंने संभावना जताई वह हल्द्वानी की ओर से रहे ‌। अस्पताल में भर्ती करा कर लौट आए। वाहन का भी पता नहीं चल सका। दरोगा के अलावा सीपीयू कर्मियों में हेड कांस्टेबल दीपक भट्ट , नारायण सिंह,पूरन सिंह, गणेश धपोला मौजूद रहे।

Check Also
Close