Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

पूर्व विधायक शुक्ला समर्थकों के साथ एसएसपी कैंप कार्यालय पर बैठे धरने पर

शुक्ला का पुलिस पर आरोप दबाव में मृतका के परिजनों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,किच्छा विधायक बेहड़ के खिलाफ की नारेबाजी

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समर्थकों के साथ को एसएसपी कैंप कार्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्ला का आरोप था कि वह एसएसपी से समय लेकर मिलने पहुंचे और उन्हें गेट पर रोक दिया। बाद में कप्तान के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और शुक्ला को एसएसपी कैंप कार्यालय ले गए। बुधवार को पूर्व विधायक समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्हें गेट पर रोक दिया। इससे नाराज होकर शुक्ला समर्थकों के साथ गेट पर ही धरने पर बैठ गए। वहां पर पुलिस पर विधायक किच्छा बेहड़ के दबाव में मृतका के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनका कहना था कि पंतनगर की बलात्कार एवं मानसिक शोषण एवं झूठा मुकदमा लिखा जाने पर दुखी होकर आत्महत्या करने वाली कुमारी संध्या के परिवार पर ही विधायक बेहड़ के धरने के दबाव में मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतका के रिश्तेदार भाजपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव को उक्त झूठे मुकदमे में फंसा दिया । इसी विरोध में आज वह पीड़ित परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी से मिलने पहुंचे। आरोप है कि उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में डीजीपी अभिनव कुमार को भी पत्र भेजा है। एक कापी एसएसपी को दिया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि 9 फरवरी 2018 से अब तक लगातार छेड़छाड़ ,बलात्कार एवं आत्महत्या झेलने वाली संध्या के परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है।क्ष विधायक बेहड़ के दबाव में मृतका के परिजनों पर मुकदमा लिखाया गया है ताकि वे लोग मजबूर होकर कुमारी संध्या के साथ छेड़छाड़, बलात्कार एवं उसकी आत्महत्या के मुकदमे में समझौता कर लें।

शुक्ला ने कहा कि इस पूरे मामले के सभी तथ्यों की जांच कर झूठे मुकदमे लिखवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तथा ऑडियो की जांच कर उसके माध्यम से आरोपियों को की गई मदद की भी जांच होनी चाहिए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोड़ा, मंडल उपाध्यक्ष सचिन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष मयंक तिवारी, रविकांत वर्मा, नंदलाल यादव, ग्राम प्रधान नारायणपुर दीपक मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, शिवकुमार यादव,अमरनाथ कश्यप, रामपाल यादव, सुशील यादव, अमित कश्यप, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close