किच्छा विधायक बेहड़ के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला
रुपए। प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में दोहरे चेहरे वाली धामी सरकार है। जो देहरादून से अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का आदेश करती है और सत्ताधारी जनप्रतिनिधि बचाने का दिखावा करते है। उन्होंने सरकार पर बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए गरीब परिवारों को उजाड़ रही है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है। शुक्रवार को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास पहुंचे पूर्व सीएम का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है। पुलिस के अधिकारी सरकार के एजेंट बनकर कार्य कर रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलौर में हुए उपचुनाव में देखने को मिला। जहां पुलिस खुद कांग्रेस नेताओं को बुलाकर डरा-धमका रही थी और मतदाताओं को लाठीचार्ज का खौफ दिखाया जा रहा है। अफसरशाही होने के कारण प्रदेश में भ्रष्टाचार,अपराध और गरीबों को बेघर किए जाने का ग्राफ बढ़ा है। विकास ठप पड़ा हुआ है। यहीं कारण है कि चार धाम यात्रा प्रभावित हो रही है और भूस्खलन के कारण पर्यटक परेशान हो रहे है। पूर्व सीएम ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को काफी हद तक आईना दिखाया है और आने वाले चुनावों में भाजपा मुक्त देश-प्रदेश हो जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार विरोधी नीतियों का विरोध करने का आहवान किया। इस मौके पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़,पूर्व पालिका अध्यक्षा मीना शर्मा,गुडडू तिवारी,हरीश बावरा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, साजिद खान,हरनाम नारंग,अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।