Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राज्य

सीओ किच्छा बीएस चौहान एडिशन एसपी पद पर प्रोन्नत

एसएसपी ने उनके कंधे पर लगाया अशोक का चिन्ह, उज्जवल भविष्य की कामना की

रुद्रपुर। सीओ किच्छा सितारगंज बहादुर सिंह चौहान का अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन हो गया। उनके पदोन्न्ति का आदेश मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर स्थित पुलिस आफिस में उनके कंधे पर अशोक का चिन्ह लगाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बहादुर सिंह चौहान 1989 में सब इंस्पेक्टर के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वह तराई में आंतकवाद के दौरान उन्होंने निडरता के साथ अपनी सेवाएं दे आतंकवाद से लड़ने का काम किया। उत्तर प्रदेश मेें रहते हुए 2003 में वह इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत होने के बाद बिजनौर,मुरादाबाद, मेरठ, आगरा,अयोध्या जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कमान संभाल अपनी अलग छवि बनाई। उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने उत्तराखंड का विकल्प भर दिया। जिसके बाद वह उत्तराखंड में आने पर वर्ष 2014 में सीओ के पद पर प्रोन्नत हुए। उन्होंने सीओ अल्मोड़ा, हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, सीआइडी में अपनी सेवाएं दी। वह पिछले नौ माह से पुलिस क्षेत्राधिकारी किच्छा सितारगंज के रूप में अपनी सेवांए दे रहे है।एसएसपी ने पदोन्नति आदेश मिलने के पुलिस कार्यालय में सीओ के कंधे पर अशोक का चिन्ह लगा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर आईपीएस अधिकारी एएसपी निहारिका तोमर,नई आईपीएस अधिकारी निशा यादव,सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह धौनी,सीओ संचार आरडी मठपाल,आरआई मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close