Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राज्य

एसएसपी ने खोए फोन बरामद कर मोबाईल उनके स्वामी को सौंपें

मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया,32 लाख की कीमत के 235 फोन बरामद

रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर एसओजी टीम ने विभिन्न जगहों से बरामद किए करीब 32 लाख कीमती मोबाईल उनके स्वामियों को सौंपेन। मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद कहा। एसओजी खोए हुए मोबाईल फोन समय-समय पर बरामद कर उनके स्वामियों को देती रही। इसी के तहत काशीपुर एसओजी टीम खोए और गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलांस में लगाकर उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से 235 मोबाईल फोन बरामद किए। बरामद मोबाईलों की आनुमानित कीमती लगभग 32 लाख से अधिक की है। एसएसपी ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान बरामद मोबाईल फोन उनके स्वामियों को सौंपें। मोबाईल मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close