एसएसपी ने खोए फोन बरामद कर मोबाईल उनके स्वामी को सौंपें
मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया,32 लाख की कीमत के 235 फोन बरामद
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर एसओजी टीम ने विभिन्न जगहों से बरामद किए करीब 32 लाख कीमती मोबाईल उनके स्वामियों को सौंपेन। मोबाईल मिलने पर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद कहा। एसओजी खोए हुए मोबाईल फोन समय-समय पर बरामद कर उनके स्वामियों को देती रही। इसी के तहत काशीपुर एसओजी टीम खोए और गुमशुदा मोबाईलों को सर्विलांस में लगाकर उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से 235 मोबाईल फोन बरामद किए। बरामद मोबाईलों की आनुमानित कीमती लगभग 32 लाख से अधिक की है। एसएसपी ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान बरामद मोबाईल फोन उनके स्वामियों को सौंपें। मोबाईल मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।