पुलिस का सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर चला डंडा
एसएसपी के निर्देश पर जिले भर में शराबियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान,176 से अधिक लोगों का किया गया 81 पुलिस एक्ट में चालान
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर जिले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पिलाने वालों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों को शराब पीने वालों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सभी खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। पुलिस ने शराब पिलाने वालों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज किया। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान जनपद में लगातार चलेगा। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जाए। इधर पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब पीने और पिलाने वालों में हड़कंप मच गया।