Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

नशे का सौदागर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली,स्मैक समेत तमंचा बरामद

एसएसपी मणिकांत मिश्रा पहुँचे मौके पर, पूछताछ की,आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमें

रुद्रपुर। काशीपुर क्षेत्र में एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाईक सवार को रोकने पर बाईक सवार ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में बाईक चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान बाईक सवार दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध स्मैक, तमंचा मय कारतूस बरामद किया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि
पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके अलावा आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। तभी संदिग्ध बाईक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तभी बाईक ने पुलिस पर फायर कर दिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। स्मैक कहां और कहां लेकर जा रहा। पुलिस इसकी जांच कर रही।

Check Also
Close