राज्य
एसएसपी ने दो थानाध्यक्ष समेत चार दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दो थानाध्यक्ष समेत समेत चार दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। थानाध्यक्ष नानकमत्ता को झनकईयां थाने की जिम्मेदारी दी है। झनकईयां के थानाध्यक्ष को एसएसआई काशीपुर के पद पर भेजा गया। जब कि काशीपुर कोतवाली के एसएसआई सतीश चन्द्र शर्मा को एसएसआई किच्छा कोतवाली भेजा गया।