Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

भाजपा पर्यवेक्षक पहुंचे पार्टी कार्यालय,मेयर प्रत्याशी चयन को रायशुमारी शुरू की

जिला कार्यालय पर दावेदारों की उमड़ी भीड़,सुझाव भी मांगे

रूद्रपुर। निकाय चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज होने के साथ ही भाजपा के पर्यवेक्षकों ने प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह,नैनीताल की विधायक सरिता आर्या और सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी की और चुनाव में जुटने का आहवान किया। इस दौरान मेयर के दावेदारों ने आवेदन भी किये। जिला कार्यालय पहुंचने पर पर्यवेक्षकों का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलते हुए चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और इसमें सभी काम निर्धारित प्रक्रिया के तहत संपन्न कराये जाते हैं। प्रत्याशी चयन के लिए भी प्रक्रिया अपनायी जाती है, इसमें हर कार्यकर्ता को दावेदारी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रत्यााशी के चयन पर अंतिम निर्णय हाईकमान को लेना है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी जो भी घोषित हो उसे भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सभी को जुटना है। इस दौरान मेयर के टिकट के लिए मानस जायसवाल,विकास शर्मा, भारत भूषण चुघ, दिवाकर पाण्डे,अनिल चौहान, धीरेन्द्र मिश्रा,केके दास,तरूण दत्ता,वेद ठुकराल समेत कई अन्य दावेदारों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किये। बैठक में विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा,कार्यकर्ता उसी को चुनाव लड़ायेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मानस जायसवाल,राम प्रकाश गुप्ता,मधु राय,रश्मि रस्तोगी,फरजाना बेगम,केके दास,नेत्रपाल मौर्य, कल्याण सिंह, सुशील गाबा,धीरेश गुप्ता, विट्टू शर्मा, प्रेमलता,नत्थू लाल गुप्ता,मनोज मदान, मुकेश पाल, पिंटू पाल,राजेश जग्गा आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close