केनरा बैंक शाखा में खोले गये दो खातों में करोड़ों का संदिग्ध लेन देन पर प्रबंधक ने दोनों खातों को ब्लाक किया
प्रबंधक ने धोखाधड़ी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी,मुकदमा दर्ज, पुलिस की जांच शुरू
रूद्रपुर। केनरा बैंक की स्थानीय शाखा में खोले गये दो खातों में करोड़ों का संदिग्ध लेन देन होने पर बैंक प्रबंधक ने दोनों खातों को ब्लाक कर दिया है और धोखाधड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। काशीपुर बाईपास रोड स्थित केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंपी श कि उनकी बैंक शाखा में दो चालू खाता खुलवाये गये थे जिसमें एक यूके जन सेवा केन्द्र, भूत बंगला वार्ड -6, रूद्रपुर के नाम से मौ. सईम पुत्र सलीम निवासी भूत बंगला,वार्ड न6, रूद्रपुर ने खुलवाया था उसने खुद को यूके जन सेवा केन्द्र का प्रोपराईटर बताते हुए उक्त खाता 13सितंबर 2024 को खुलवाया। खाता खुलवाने के उपरान्त 12 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक इस खाते में कुल 3977 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 4 करोड़ 42 लाख 56 हजार 542 का लेन-देन किया गया। इतनी बड़ी धनराशि का कुछ दिनों में ही लेन-देन करने को संदिग्ध पाने पर खाते को ब्लाक कर खाते में लेन-देन रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा दूसरा चालू खाता एस खान ट्रेर्ड्स पप्पू ढाबा के पास काशीपुर रोड़, रूद्रपुर के नाम से शारिक खान पुत्र ताहिर खान निवासी -वार्ड 9, सीर गोटिया, रूद्रपुर ने 20 सितंबर 2024 को खुलवाया था। खाता खुलवाने के उपरान्त 24 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 को मात्र दो दिनों में 88230 ट्रांजेक्शन से खाते में 28 करोड़ 80 लाख 85 हजार 712 रूपये का लेन-देन किया गया । इतनी बड़ी धनराशि का दो दिनों में ही लेन-देन करने को संदिग्ध पाने पर इस खाते को भी ब्लाक कर लेन-देन रोक दिया गया है। बैंक प्रबंधक ने सईम व शारिक खान पर फर्जी व धोखाधड़ी से आम लोगों से ठगी द्वारा ऑनलाईन ट्रांजेक्शन पर धोखाधड़ी का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।