जनपद में तैनात तीन निरीक्षक पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति,एसएसपी ने पदोन्नति की बधाई दी
जनपद में तैनात सीपीयू इंचार्ज बिष्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी कांबोज समेत 28 इंस्पेक्टर बने हैं पुलिस उपाधीक्षक
=
रुद्रपुर । जनपद ऊधम सिंह नगर में नियुक्त निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कम्बोज, सीपीयू इंचार्ज राकेश बिष्ट,निरीक्षक प्रतिमा भट्ट को वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने की आदेश जारी हो गये। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रमोशन पाने पर निरीक्षकों को उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की। बता दें कि वर्तमान समय में कांबोज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी है। बिष्ट सीपीयू इंचार्ज और भट्ट भी जनपद में किसी पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा इंस्पेक्टर संजीव तिवारी वर्तमान समय में प्रभारी नेपाल डेस्क अधिसूचना मुख्यालय तैनात हैं और वह जनपद में इंस्पेक्टर एलआईयू पद पर तैनात रहे। दौलत राम वर्मा इस समय नैनीताल जनपद में तैनात हैं। इंस्पेक्टर तुषार बोरा इस समय सतर्कता विभाग मुख्यालय तैनात हैं। शासन से 28 निरीक्षकों के प्रमोशन की लिस्ट जारी हुई है। प्रमोशन की लिस्ट में सिविल पुलिस के निरीक्षकों के अलावा पीएसी,अधिसूचना विभाग के निरीक्षक शामिल हैं।