Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राज्य

मेट्रोपोलिस मॉल में हर-हर महादेव का जयघोष,कई स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

पहल सेवा ट्रस्ट के शरदोत्सव में उमड़ी भीड़,धार्मिक प्रश्नोत्तरी में बांटे उपहार

रुद्रपुर। नैनीताल रोड मेट्रोपोलिस माल में पहल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित शरदोत्सव में रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सनातन के पुनर्जागरण का माहौल बना दिया। 25 दिसंबर की शाम को नैनीताल मार्ग मॉल में पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित शरदोत्सव 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता पुष्पा भट्ट,स्वामी शिवानंद जी महाराज मठाधीश श्री दूधिया मंदिर सन्यास आश्रम,विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर,वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा “लक्की” ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद पहल सेवा ट्रस्ट ने प्रकाशित एक पुस्तिका का विमोचन किया।संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत सरस्वती वंदना व श्री गणेश वंदना के साथ ही मेट्रोपोलिस मॉल में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई।आरबी इंटरटेनमेंट डांस अकादमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति से मॉल में आये दर्शकों को मंत्रमुग्ध सा कर दिया।जूनियर व सीनियर वर्ग में ग्रुप डांस व सोलो डांस पर शरदोत्सव में आये दर्शक भी थिरकते देखे गये।मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता नैनीताल हाईकोर्ट पुष्पा भट्ट ने कहा कि पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित शरदोत्सव एक अनूठा प्रयास है।कहा कि समाज में धर्म संस्कृति के साथ ही विश्व की प्राचीनतम सनातन सभ्यता को सहेजने व संवारने के लिये खास तौर से युवा पीढ़ी को जागरूक करना नितांत आवश्यक है।स्वामी शिवानंद महाराज ” दूधिया बाबा ” ने कहा कि भारत के गौरवशाली अतीत को ध्यान में रखते हुए ही जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये।उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए आह्वाहन किया कि हर भारतवासी को अपने धर्म की रक्षा के लिये तत्पर रहना होगा।दूधिया बाबा ने कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही।शरदोत्सव के दौरान ही प्रसिद्द यू-ट्यूबर शेखर जयसवाल भी अपनी पत्नी के साथ मेट्रोपोलिस मॉल पहुंचे थे।जयसवाल ने मॉल में उपस्थित दर्शकों की मांग पर ” मेरे भोले बाबा अरज सुन लीजो “भजन गाकर मॉल में शिव भक्ति की अलख सी जगा दी।उन्होंने कई बार दर्शकों से हर-हर महादेव का जयकारा भी लगवाया।कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा ने शरदोत्सव के दौरान दर्शकों से रोचक और मन को गुदगुदाने वाले सवाल पूछे और सही उत्तर देने वाले को मंच पर बुलाकर पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में हजारों दर्शकों ने भी लगातार कार्यक्रम के मंच पर प्रस्तुति दे रहे कलाकारों का खूब उत्साह बढ़ाया।शाम को चार बजे शुरु हुआ शरदोत्सव का देर शाम को कई घंटे बाद समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष 25 दिसंबर को मॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।पिछले तीन साल से आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा युवाओं से अपनी संस्कृति व धर्म के प्रति लगाव बढ़ाने का आह्वाहन किया जाता है और दर्शकों से पूछे जाने वाले प्रश्न भी मुख्यतः सनातन धर्म और पौराणिक कथाओं पर ही आधारित होते हैं।संचालन भूपेश छिमवाल ने किया।इस दौरान रश्मि रस्तोगी,रजनी रावत,करुण गुप्ता,ममता जीना,युगराज रघुवंशी,मयंक कक्कड़,रतन शर्मा,मनोज शर्मा,मोंटू,प्रशांत शर्मा,मनमोहन राय,मधु राय,ब्रजेन्द्र सिंह चंदी,अशोक सागर,काका नारंग उपस्थित थे।

Check Also
Close