Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की, गाड़ी पर पथराव,बाप बेट, बेटी पर मुकदमा,हिरासत में

डायल 112 पर मिली पुलिस को सूचना

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस डायर 112 की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने धक्का मुक्की करने वाले बाप बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है। पुलिस के वाहन पर पथराव करने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात हेड कांस्टेबल अजय शाही, संजय कुमार डायल 112 ड्यूटी पर नियुक्त था। रात को डायल 112 पर कॉलर ने सूचना दी कि उनके घर पर कुछ लोग मारपीट करने आये है। उक्त सूचना पर दोनों पुलिस कर्मी बाईक से शिवनगर ,पीलीकोठी के पास , घटनास्थल पर पहुंचे तो कॉलर मौजूद मिला। सूचना देने वाले ने गली में अपने घर के पास ही खडे तीन व्यक्तियो की यही लोग मारपीट करने आये है। पुलिस ने उक्त तीनों से नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम छत्रपाल पुत्र दोधीराम निवासी .ग्राम शईदाबाद थाना कैमरी जिला रामपुर यूपी हाल शिवनगर पीलीकोठी के पास ट्रांजिट कैंप, दुसरे ने अपना नाम अजय पुत्र छत्रपाल तथा तीसरे ने विजय पुत्र छत्रपाल बताया। पुलिस के मुताबिक घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की तो तीनो पुलिस कर्मीयो के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी मुक्की करने लगे। पुलिस ने समझाया तो उक्त व्यक्तियो को समझाया तो धमकी देते हुए कहा हिम्मत कैसे हुई हम लोगो से पूछताछ की। थाने चल कर वहां घटना बताने को कहा तो हाथापाई कर सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। बाद में थाने से और पुलिस बुलाई गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद पांडे, एसआई विकास रावत मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। वह लोग पुलिस कर्मीयो के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। सरकारी वाहन पर पथराव किया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाप बेटे और बेटी  के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। हिरासत में भी ले लिया है। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close