Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

मजदूरी करने गया युवक पहुंचा जिला अस्पताल,मृत घोषित

सिर पर मिले चोट के निशान से जताई जा रही हत्या की आशंका, चार लड़के तीन पानी के पास निजी अस्पताल में छोड़ कर चले गए थे,अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खोलेंगे राज

रुद्रपुर। घर से मजदूरी करने के लिए निकला युवक जिला अस्पताल में कैसे पहुंचा। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अस्पताल में कैसे पहुंचा,इसका राज तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चलेगा।
मूलरूप से पूरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव उर्फ रामदेव पुत्र मूलचंद अपने भाई के परिवार के साथ रेशमबाड़ी में रहता था। सुरेंद्र अविवाहिता था और मजदूरी करता था। बुधवार सुबह वह रोजाना की तरह ही मजदूरी करने के लिए किच्छा हाइवे तीनपानी स्थित मजदूर अड्डे पर गया हुआ था। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके भतीजे विशाल समेत अन्य परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन वह नहीं मिला। वह लोग रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी और उसके बरामदगी की मांग की थी। इधर, गुरुवार दोपहर अस्पताल से पुलिस के पास मेमो पहुंचा। जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक की पहचान का प्रयास किया। मृतक की पहचान उसके भतीजे विशाल यादव ने अपने चाचा सुरेंद्र यादव उर्फ रामदेव के रूप में की। मृतक के सिर में मिले चोट के निशान से उसकी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में उसे कोई भर्ती करा गया था। वहां उसकी हालत ठीक नहीं हुई तो उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था। जिला अस्पताल में उसे डाक्टर ने मृत घोषित किया। मेमो पुलिस के पास आया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने या फिर किसी वाहन की चपेट में आने से मौत की संभावना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। उधर परिवार में कोहराम मच गया।

Check Also
Close