Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

तीन युवकों ने दिन दहाड़े महिला से चाकू की नोंक पर सोने के जेवरात लूटे

कोचिंग से वापस घर लौट रही थी महिला को तीन युवकों ने रोडवेज के पास पीछा करते करते सब्जी मंडी के पास दिया घटना को अंजाम

रूद्रपुर। कोचिंग की क्लास कर घर वापस लौट रही महिला से रोडवेज के पास तीन युवकों ने चाकू की नोक पर ले जाकर उससे मंगल सूत्र व कानों के टॉप्स लूट लिए और फरार हो गये। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी। जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र सुभाष नगर डिबडिबा निवासी पिंकी रानी पत्नी मनेन्द्र कहा है कि 12 दिसम्बर को वह महिन्द्रा इन्स्टिटूट निकट बालाजी द्वार से कोचिंग की क्लास करके वापस अपने घर जा रही थी। रास्ते में दोपहर करीब 12ः40 बजे रोडवेज स्टेशन के पास उसेे एक लड़का मिला उसने सरकारी अस्पताल का पता पूछा तो उसेे अस्पताल का पता बता दिया था। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद रोडवेज स्टेशन के सामने दूसरा लड़का उसके पास आकर बोला कि वह लड़का क्या बात कर रहा था तो उससे कहा कि वह अस्पताल का पता पूछ रहा था। इसके बाद वह लड़का उसकेे साथ साथ चलने लगा। इतने में पहले वाला लड़का भी आ गया। पीड़िता का आरोप है कि लड़के उससे बात बात करते सब्जी मण्डी के सामने पार धमकाते हुये ले गये और चाकू दिखाकर उसके गले का सोने का मंगल सूत्र और कान के सोने के टॉप्स उतरवा लिये और चले गये। उसने घटना की रिपोर्ट बाजार चौकी में दे दी थी, परंतु बाजार चौकी वाले कह रहे है कि घटना का क्षेत्र रम्पुरा चौकी में आता है और वही जाकर रिपोर्ट लिखवाओ। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले जल्दी पकड़े जाएंगे।

Check Also
Close