Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
अपराध

पुलिस ने बाईक सवार से 12 बोर की पौनियां और कारतूस समेत दबोचा

गिरफ्तार युवक पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप,मोदी मैदान के पास अंधेरे में खड़ा था बाईक पर आरोपी

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 12 बोर की पौनियां और कारतूस बरामद किए। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शान्तिव्यवस्था रोकथाम, संदिग्धों की चैकिंग करने को क्षेत्र में निकली। पुलिस किच्छा बाईपास रोड मोदी मैदान के पास पहुंची तो वहां पर एक बाईक सवार अन्धेरे में खड़ा था। पुलिस को देख वह घबरा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम ब्रिजेश उर्फ मदारी पुत्र स्व. धन कुमार निवासी-चामुण्डा मन्दिर के पास शिवनगर ट्रांजिट कैंप बताया। पुलिस के मुताबिक उसके पास पहने जैकैट के अन्दर से एक पौनिया बंदूक 12 बोर और जेब से दो जिन्दा कारतूस बरामद किये। वह वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उस दो दिन पहले फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है।
पुलिस टीम में एसआई विजय कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Check Also
Close