भाजपा ने प्रदेश मंत्री विकास को किया मेयर प्रत्याशी घोषित
भाजपा ने रुद्रपुर में जीत का दावा किया, भाजपा जिला कार्यालय पहुंच विधायक शिव और पूर्व विधायक शुक्ला समेत अन्य पार्टी नेताओं से लिया आशीर्वाद
रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रदेश मंत्री विकास शर्मा भाजपा जिला कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल जिला प्रभारी पुष्कर काला से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि छात्र जीवन से ही जनता की सेवा में समर्पित युवा नेता विकास शर्मा पर पार्टी ने अपना विश्वास जताया है। रुद्रपुर की जनता विकास शर्मा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी। कहा कि रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजय हासिल करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।जिन्होंने विकास शर्मा को बधाई देते हुए आगामी चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा, “मैं जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा। पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।