राजनीति
भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास ने किया नामांकन,साथ में सांसद अजय भट्ट,विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,सुरेश कोली
रुद्रपुर। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र जमा किए। भाजपा प्रत्याशी के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,सुशील गाबा, सुरेश कोली आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने भी नामांकन पत्र जमा किया। विभिन्न दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशीयों ने पत्र जमा किए।