Friday 10/ 01/ 2025 

दो माह पहले लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज,पुलिस जुटी तलाश मेंउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारउत्तराखंड एसटीएफ और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,50 हजार का ईनामी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तारपुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का ईनामी रिफाकत नशा तस्कर गिरफ्तार26 दिसंबर को अपह्त किशोरी सकुशल बरामद, आरोपी भी गिरफ्तारजनपद में थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष की संध्या पर पुलिस अलर्ट मोड़ परजनपद में चल रहे स्पा सेंटरों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई,हड़कंपकांग्रेस को एक और झटका, मुख्य बाजार से युवा कांग्रेस नेता मनीष समर्थको संग भाजपा मे शामिलरुद्रपुर में कृष्णा हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामारुद्रपुर नगर निगम मेयर पद पर कांग्रेस,भाजपा,आप,सपा समेत 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए
राजनीति

पूर्व विधायक ठुकराल के भाई संजय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में

कलेक्ट्रेट पहुंच रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा नामांकन पत्र

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल ने नामांकन के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट पहुंच मेयर प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा किया। संजय के साथ पूर्व विधायक ठुकराल के अलावा अन्य समर्थक मौजूद रहे। बता दें कि सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन था। अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशीयों ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए। बता दें कि निकाय चुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी कांग्रेस और भाजपा में मेयर पद की टिकट के लिए दावेदारों की दावेदारी शुरू हो गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल के समर्थक कांग्रेस से टिकट दिलवाने में जुट गए। वह लगातार कांग्रेस के नेताओं से संपर्क करते रहे। नामांकन के आखिरी दिन के एक दिन पहले तक उम्मीद लगाए रहे कांग्रेस से टिकट को। रविवार दोपहर को कांग्रेस ने मोहन खेड़ा को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद संजय व उनके भाई पूर्व विधायक रणनीति बनाने में जुट गए। रविवार की रात संजय के आवास पर समर्थकों की बैठक हुई। बैठक में समर्थकों ने अपनी अपनी राय रखी और सोमवार को संजय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया।

Check Also
Close