पूर्व विधायक ठुकराल के भाई संजय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे मैदान में
कलेक्ट्रेट पहुंच रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा नामांकन पत्र
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के छोटे भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल ने नामांकन के आखिरी दिन कलेक्ट्रेट पहुंच मेयर प्रत्याशी का नामांकन पत्र जमा किया। संजय के साथ पूर्व विधायक ठुकराल के अलावा अन्य समर्थक मौजूद रहे। बता दें कि सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन था। अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशीयों ने रिटर्निग अधिकारी के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए। बता दें कि निकाय चुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी कांग्रेस और भाजपा में मेयर पद की टिकट के लिए दावेदारों की दावेदारी शुरू हो गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई व समाजसेवी संजय ठुकराल के समर्थक कांग्रेस से टिकट दिलवाने में जुट गए। वह लगातार कांग्रेस के नेताओं से संपर्क करते रहे। नामांकन के आखिरी दिन के एक दिन पहले तक उम्मीद लगाए रहे कांग्रेस से टिकट को। रविवार दोपहर को कांग्रेस ने मोहन खेड़ा को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद संजय व उनके भाई पूर्व विधायक रणनीति बनाने में जुट गए। रविवार की रात संजय के आवास पर समर्थकों की बैठक हुई। बैठक में समर्थकों ने अपनी अपनी राय रखी और सोमवार को संजय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया।