गदरपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा
सहकारी समिति मे नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रूपये की धोखाधडी करने का मामला
रुद्रपुर। गदरपुर पुलिस ने सहकारी समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक राजू पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी वार्ड 1 गदरपुर ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 10 अक्टूबर 24 को ब्रजेश पासी ने उसे सहकारी समिति दिनेशपुर मे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 10 हजार रूपये लेकर फर्जी नियुक्त प्रमाण पत्र देकर धाखाधडी की। तहरीर में गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि धार ब्रजेश पासी पुत्र शिवनाथ प्रसाद निवासी अमरपुरी थाना गदरपुर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिह चौहान गदरपुर,एसआई बसन्त प्रसाद,ललिता प्रसाद,
होमगार्ड कर्मी दीपक शर्मा आदि शामिल रहे।